IANS

आदित्य बिरला समूह ओडिशा में 2 अरब डॉलर निवेश करेगी

 भुवनेश्वर, 12 नवंबर (आईएएनएस)| आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला ने सोमवार को ओडिशा में अगले दो सालों में 2 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की।

 बिरला ने यहां मेक इन इंडिया कॉन्क्लेव में कहा, “हमें यहां उच्च विकास की संभावना है। अगले दो सालों में हम 2 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि ओडिशा देश का शीर्ष निवेश गंतव्य बना हुआ है।

उन्होंने कहा, “कारोबार के अलावा हम यहां वंचित लोगों की भी मदद करेंगे। ओडिशा में हम 5 लाख लोगों की मदद करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं यहां एक निवेशक के रूप में नहीं आया हूं, बल्कि मैं आपका प्रशंसक भी हूं। आदित्य बिरला समूह का ओडिशा से दीर्घकालिक संबंध है, जो हमारे द्वारा किए गए निवेश से भी परे है।”

बिरला ने कहा, “यह मुख्यमंत्री (नवीन पटनायक) का नेतृत्व है, जिसने राज्य को निवेश के हब में तब्दील कर दिया है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close