IANS
उप्र : 25 दलितों ने बौद्ध धर्म अपनाया
लखनऊ/शामली, 12 नवंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कथित भेदभाव का आरोप लगाकर एक दलित परिवार के 25 सदस्यों ने सोमवार को एक समारोह में हिंदू धर्म छोड़ कर बौद्ध धर्म अपना लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार तिवारी ने बताया, “समारोह का आयोजन बिना किसी दबाव के आयोजित हुआ था और संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के तहत दलित समुदाय के 25 सदस्यों को बौद्ध भिक्षु प्रज्ञाशील ने बौद्ध दीक्षा दी है।”
उधर, धर्म परिवर्तन करने वाले दलित नेता देवदास जयंत ने कहा, “हिंदू धर्म में रहते हुए उनके साथ भेदभाव और अत्याचार किया जाता रहा है, इसी से तंग आकर उन्होंने अपने परिवार के 25 सदस्यों के साथ हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म अपनाया है।”