IANS

पुनीत इस्सर के ‘महाभारत’ का दिल्ली में होगा मंचन

नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)| फिल्म, टेलीविजन और थियेटर अभिनेता पुनीत इस्सर द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक ‘महाभारत’ का दिल्ली में मंचन होगा। इतिहास में पहली बार दुर्योधन तथा कर्ण के बीच की नि:स्वार्थ तथा निश्छल मित्रता और निष्ठा एक सशक्त मंचन द्वारा प्रदर्शित की जाएगी। थिएटर प्रोडक्शन कंपनी ‘फेलिसिटी थिएटर’ द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘महाभारत’ का यह नया रूपांतर इन दोनों पात्रों के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करता है और महाभारत के विनाशकारी युद्ध के कारणों पर प्रकाश डालता है।

यह नाटक लयबद्ध संवादों के साथ काव्य रूप में प्रस्तुत किया गया है और अच्छाई की बुराई पर जीत की एक गाथा हमें सुनाता है। ‘महाभारत’ में फिल्म, टेलीविजन और थिएटर जगत के कई प्रतिष्ठित सितारे हैं, जिनमें पुनीत इस्सर, राहुल भूचर, मेघना मलिक, उर्वशी ढोलकिया, गूफी पेंटल, सुरेंद्र पाल, आरती नागपाल, विजेता भारद्वाज, दानिश अख्तर, यशोधन राणा, करण शर्मा, रक्षित भूचर तथा सिद्धांत इस्सर शामिल हैं। इसका मंचन 17 नवंबर को सिरीफोर्ट सभागार में होगा।

पुनीत इस्सर ने कहा, “महाभारत का प्रस्तुतीकरण दुर्योधन की नजर से सच्चाई और वास्तविकता को दर्शाता है। यह नाटक उसके जीवन के मानवीय पहलुओं पर प्रकाश डालता है, जैसे अपने मित्र कर्ण के साथ चट्टान सी मजबूत मित्रता, कुरु वंश के बड़ों तथा द्रौपदी के साथ उसके संबंध। मुझे पूरा विश्वास है कि महाभारत का यह चित्रण कई लोगों के लिए बिल्कुल आंखें खोल देने वाला होगा और उन्हें इस महाकाव्य को एक बिल्कुल नए नजरिए से देखने का मौका मिलेगा।”

फेलिसिटी थिएटर के निर्माता तथा प्रबंध निदेशक राहुल भूचर ने कहा, “सिनेमा और टेलीविजन की बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ महाभारत को फिर से रचने का सफर सच में काफी दिलचस्प रहा। आलीशान सेट और पूरे प्रदर्शन के दौरान दर्शकों को बिल्कुल बांधे रखने वाली कहानी के साथ यह वास्तव में एक ब्लॉकबस्टर प्रोडक्शन है।”

यह नाटक तीन महत्वपूर्ण किरदारों -दुर्योधन (पुनीत इस्सर), कर्ण (राहुल भूचर) और द्रौपदी (उर्वशी ढोलकिया) के आस-पास घूमता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close