IANS

अनंत कुमार के निधन पर कर्नाटक में तीन दिन का राजकीय शोक

बेंगलुरू, 12 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार (59) का बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में सोमवार तड़के निधन हो गया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अनंत कुमार के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

पार्टी के प्रवक्ता एस. शांताराम ने आईएएनएस से कहा, “अमेरिका से 21 अक्टूबर को लौटने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था, जिसके तीन सप्ताह बाद शंकर कैंसर अस्पताल में तड़के करीब तीन बजे उनका निधन हो गया।”

कर्नाटक सरकार ने राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक और एक दिन (सोमवार को )का अवकाश घोषित किया है।

दिवंगत नेता 2014 से राजग नीत सरकार में रसायन एवं उर्वरक मंत्री भी थे।

अनंत कुमार 1996 से छह बार दक्षिण बेंगलुरू लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे थे। अगस्त से ब्रिटेन और अमेरिका में उनका कैंसर का इलाज चल रहा था।

शांताराम ने कहा, “वह जुलाई-अगस्त में संसद के मानसून सत्र के बाद उपचार के लिए पहले लंदन गए थे, जिसके बाद उनका न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में इलाज चला।”

उन्होंने कहा, “कैंसर उनके शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया था, जिसके कारण उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उनका निधन हो गया।”

केंद्रीय मंत्री के परिवार में उनकी पत्नी तेजस्विनी और दो बेटियां एश्वर्या, विजेता, छोटा भाई नंद कुमार और छोटी बहन सुहासिनी हैं।

कुमार के पार्थिव शरीर को यहां बसवानागुडी में उनके आवासीय कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।

पार्टी पदाधिकारियों ने कहा, “पार्थिव शरीर को जनता की श्रद्धाजंलि के लिए बसवानागुडी के राष्ट्रीय कॉलेज मैदान में रखा जाएगा, जिसके बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।”

कांग्रेस-जद (एस) सरकार ने यहां घोषणा करते हुए कहा, “राज्य भर की सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका रखा जाएगा और सभी आधिकारिक कामकाज बुधवार तक रद्द कर दिया गया है।”

राज्य के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “कुमार के प्रति श्रद्धाजंलि के तौर पर राज्य और केंद्र के सरकारी कार्यालय सोमवार को बंद रहेंगे।”

कर्नाटक शिक्षा विभाग ने सोमवार को शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है।

कुमार के निधन की खबर जैसे ही शहर में फैली पार्टी की राज्य इकाई के नेता समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा, विधायक आर. अशोक और सुरेश कुमार सहित भाजपा के कई नेता यहां कुमार के घर पहुंचे और उनके असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया।

शांताराम ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के मंगलवार को कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के उम्मीद है।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close