मप्र में बढ़ी ठंड
भोपाल, 12 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह ठिठुरन भरी रही, वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ग्वालियर में हल्का कोहरा छाए रहने के आसार जताए हैं। राज्य में ठंड धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है, हवाओं में घुली ठंडक ठिठुरन पैदा करने लगी है और रातें बगैर गर्म कपड़ों के नहीं गुजरती।
राज्य में सोमवार की सुबह ठंड भरी रही। लेकिन धूप निकलने से लोगों को सुकून मिला।
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ का राज्य पर असर नहीं दिखाई देगा, लेकिन ग्वालियर संभाग के कई जिलों में आने वाले दिनों में हल्के से मध्यम कोहरा बना रह सकता है।
राज्य में आगामी 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 14़.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 14.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 11़.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31़.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32़ 4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 29 .4 डिग्री सेल्सियस रहा।