IANS
पोम्पियो ने खाशोगी मामले पर सऊदी प्रिंस से बात की
वाशिंगटन, 12 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या मामले पर चर्चा के लिए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश विभाग ने रविवार को कहा कि ‘अमेरिका द वाशिंगटन पोस्ट’ के पत्रकार की हत्या में शामिल सभी लोगों को जवाबदेह ठहराएगा और सऊदी अरब को भी यही करना चाहिए।
दो अक्टूबर को तुर्की के इस्तान्बुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद खाशोगी की हत्या कर दी गई थी।
शुरुआती जांच के नतीजे जारी किए जाने के बाद सऊदी अधिकारियों ने खाशोगी की हत्या मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार करने की घोषणा की थी।