आईएसएल-5 : ब्लास्टर्स को 3-1 से हराकर टॉप पर मजबूत हुआ गोवा
कोच्चि, 11 नवंबर (आईएएनएस)| एफसी गोवा ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान केरला ब्लास्टर्स को 3-1 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन की अंक तालिका के टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
इस मैच में फेरान कोरोमिनास ने गोवा के लिए दो गोल किए। कोरो ने पहला गोल 11वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किया। मेहमान टीम के लिए मैच का तीसरा गोल मानवीर सिंह ने 67वें मिनट में किया। ब्लास्टर्स ने मैच का एकमात्र गोल दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किया। यह घर में चार मैचों में मेजबान टीम की दूसरी हार है।
गोवा की यह इस सीजन की सात मैचों में पांचवीं जीत है। उसके खाते में 16 अंक हों गए हैं। बेंगलुरू एफसी 13 अंकों तथा बेहतर गोल अंतर के साथ दूसरे और मुंबई सिटी एफसी 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। केरल सात अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
गोवा ने मैच की सकारात्मक शुरुआत की और कोरोमिनास ने 11वें मिनट में गोल करते हुए उसे 1-0 से आगे कर दिया। दाएं फ्लैंक से जाहो के ही कर्लिग क्रॉस पर कोरो ने हेडर के जरिए यह गोल किया।
पहला गोल खाने के बाद वह बैकफुट पर दिखाई देने लगी। केरल के कोच डेविड जेम्स ने सबको हैरान करते हुए पहले ही हाफ में पहला बदलाव करते हुए स्टोजानोविक को बाहर किया और सिमिनलेन डोंगेल अंदर लिया।
इंजुरी टाइम में पेना गोवा के लिए दूसरा गोल करने के काफी करीब थे, लेकिन वह चूक गए। कोरो ने हालांकि अगले ही मिनट में गोल करते हुए गोवा को 2-0 से आगे कर दिया। कोरो ने यह गोल बेदिया के पास पर किया। यह उनका आठवां गोल था। वह सबसे अधिक गोल करने की दौड़ में नॉर्थईस्ट युनाइटेड के कप्तान बार्थोलोमोव ओग्बेचे (6) से आगे निकल गए हैं।
मेजबानों के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत बदलाव के साथ हुई। मोहम्मद राकिप बाहर गए और सिरिल काली अंदर लिए गए। गोवा ने 57वें मिनट में पहला बदलाव किया। जैकीचंद बाहर गए और मानवीर सिंह अंदर लिए गए। 62वें मिनट में बेदिया बाहर गए और हुगो बोउमोस अंदर आए।
केरल की टीम 70वें मिनट में पहले गोल के करीब थी लेकिन मोहम्मद नवाज ने उसे सफल नहीं होने दिया। उन्होंने लेन डोंगेल के शॉट पर शानदार बचाव किया।
विनीत 84वें मिनट में गोवा के बॉक्स में घुसे और नाकाम रहे लेकिन इंजुरी टाइम में निकोला क्रेमारेविक ने कप्तान झिंगन की मदद से अपनी टीम को सांत्वना दिलाने वाला गोल किया। यह गोल झिंगन के लोक्रास पर हुआ। अंतिम मिनट में नवीन ने एक अच्छा बचाव कर गोवा को चौथा गोल करने से रोका।
सोमवार से पांचवें सीजन का दूसरा ब्रेक शुरू हो रहा है। 10 दिनों के अंतराल के बाद अब 21 नवंबर को पुणे में एफसी पुणे सिटी और जमशेदपुर एफसी के बीच अगला मैच खेला जाएगा।