बंगाल में भाजपा की स्थिति उल्टे कछुए जैसी : तृणमूल
कोलकाता, 11 नवंबर (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने रविवार को कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ज्यादा गतिविधि नहीं है और पार्टी उल्टे कछुए की तरह मायूस हो गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा मायूस है, इसलिए वह प्रदेश में अपने पैर जमाने के लिए उत्तेजक बयान दे रही है।
तृणमूल कांग्रेस नेता के इस बयान से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल भाजपा महिला विंग की प्रमुख लॉकेट चटर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग प्रदेश में पार्टी की निर्धारित ‘रथ यात्रा’ को रोकना चाहेंगे वे ‘रथ के पहियों तले कुचले जाएंगे’।
पार्थ चटर्जी प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, “चाहे लॉकेट चटर्जी हो या दिलीप घोष (प्रदेशा भाजपा प्रमुख) या राहुल घोष (भाजपा राष्ट्रीय सचिव), वे सभी हमेशा ऐसे ही विध्वंसक बयान देते हैं। उनकी स्थिति उल्टे कछुए जैसी है। वह अपने पैर हवा में उठाए रखता है जिनका कोई उपयोग नहीं होता है।”
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के तीन हिस्सों में तीन रथ यात्राओं की योजना बनाई है जो पूरे प्रदेश की यात्रा के बाद कोलकाता में समाप्त होगी।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 5, 7 और 9 दिसंबर को रथयात्रा को रवाना करने वाले हैं।