उप्र : नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद को दिल का दौरा पड़ा, भर्ती
लखनऊ/झांसी, 11 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। समाजवादी पार्टी के नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की तबीयत दिल का दौरा पड़ने से अचानक बिगड़ गई।
वह लखनऊ से मध्यप्रदेश में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जा रहे थे। उन्हें ओरछा स्थित रामराजा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल भेजा गया।
रामगोविंद मध्यप्रदेश के निवाड़ी विधानसभा से सपा प्रत्याशी नीरा यादव के लिए चुनाव प्रचार करने जा रहे थे। रविवार सुबह जब वह झांसी से चुनाव प्रचार के लिए निकले थे, तभी उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। साथ में मौजूद कार्यकर्ता उन्हें मध्यप्रदेश के ओरछा स्थित रामराजा अस्पताल ले गए।
सपा के वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचने लगे। यहां चौधरी को प्राथमिक उपचार के बाद दतिया से एयर एंबुलेंस से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भेज गया है।
राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव ने बताया कि ओरछा के रामराजा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ओरछा स्थित डॉ. निर्देश जैन ने चौधरी को प्राथमिक उपचार के बाद मेदांता ले जाने की सलाह दी। इसके बाद बिना विलंब किए चौधरी को दतिया एयरबेस से मेदांता ले जाया जा रहा है। पूर्वमंत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर परिवार के सदस्य बलिया से नई दिल्ली रवाना हो गए हैं।