उप्र : घायल सैनिक ने की आरोपी का पासपोर्ट निरस्त करने की मांग
अंबेडकरनगर, 11 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। दिवाली पर्व के मौके पर अवकाश पर आए सेना के जवान के साथ मारपीट के मामले में नामजद एक आरोपी विदेश भागने की फिराक में है। इसे लेकर घायल सैनिक ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपी का पासपोर्ट निरस्त किए जाने की मांग की है।
बता दें कि दीपावली पर्व के दिन रामनगर बाजार निवासी सेना के जवान सूरज सिंह को शराब के नशे में धुत मनबढ़ युवकों ने अकारण पिटाई कर दी थी जिसमें वह घायल हो गया था।
सूरज सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रामनगर पुरानी बाजार निवासी अमब्रेश यादव उर्फ अंतू उदयराज गौंड़ आशीष यादव तथा अकबर अली के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज जान से मार देने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था।
बताया जाता है कि नामजद आरोपियों में से एक आरोपी अकबर अली विदेश भागने की फिराक में है जिस पर घायल सेना के जवान सूरज सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अकबर अली का पासपोर्ट निरस्त किए जाने की मांग की है।