IANS

छग : दंतेवाड़ा में नक्सलियों की मौजूदगी ड्रोन कैमरे में कैद

 दंतेवाड़ा, 11 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले, रविवार को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की मौजूदगी देखी गई।

  दंतेवाड़ा पुलिस ने ड्रोन कैमरे से नक्सलियों की तस्वीरें कैद की है। तस्वीरें बारसूर थानांतर्गत कोसलनार की है। आठ से 10 की संख्या में नक्सली एक घर में प्रवेश करते दिख रहे हैं। सोमवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर जहां चुनाव आयोग और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग अपनी पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं नक्सली भी चुनाव बहिष्कार के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में अलग-अलग गुटों में बंटकर बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं।

सरकारी ड्रोन की गश्त में शनिवार को बारसूर थानांतर्गत कोसलनार गांव में नक्सलियों का एक गुट कैमरे की जद में आ गया। ड्रोन की आवाज सुनकर नक्सली गांव के ही एक घर में भागकर छुपने लगे। इसके बाद क्षेत्र में गश्ती और तेज कर दी गई है।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी सिलसिले में शनिवार को ड्रोन बारसूर इलाके में भेजा गया था। नक्सलियों की मौजूदगी देखी गई। नक्सली मूवमेंट की जानकारी के बाद इलाके में सर्च आॅपरेशन तेज कर दिया गया है, ताकि चुनाव के दौरान कोई विघ्न ना आए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close