महेश, अराधना ने जीती स्पाइस कोस्ट मैराथन
कोच्चि, 11 नवंबर (आईएएनएस)| पी.एस. महेश ने रविवार को आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस स्पाइस कोस्ट मैराथन के पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा, महिला वर्ग में इस मैराथन का खिताब अराधना रेड्डी ने जीता। इस मैराथन के पांचवें संस्करण में कुल 5,300 धावकों ने हिस्सा लिया।
आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस स्पाइस कोस्ट की फुल मैराथन को पुरुष वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले महेश ने तीन घंटे, 18 मिनट और 45 सेकेंड में पूरा किया।
इसके अलावा, दूसरा स्थान हासिल करने वाले के. एल. हरिकुमार ने तीन घंटे, 22 मिनट और छह सेकेंड में यह मैराथन पूरी की। जे विग्नेशवरण ने तीन घंटे, 27 मिनट और 35 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग में अराधना ने तीन घंटे, 41 सेकेंड और 55 मिनट में मैराथन को पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया। शिल्पी साहू (तीन घंटे, 45 मिनट और 44 सेकेंड) दूसरे और जूबी जॉर्ज (तीन घंटे, 58 मिनट और 52 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके अलावा, हॉफ मैराथन के पुरुष वर्ग में संजय अग्रवाल ने जीत हासिल की। उन्होंने एक घंटे, आठ मिनट और 33 सेकेंड में इस खिताब को हासिल किया। अरुण कुमार (एक घंटे, 24 मिनट और 33 सेकेंड) दूसरे और जी. तिरुपथी एक घंटे, 24 मिनट और 33 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में मेरीना मैथ्यू ने एक घंटे, 51 मिनट और सात सेकेंड में इस मैराथन को पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। एलीसिया वेगर्ट एक घंटे, 56 मिनट और 12 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। दो घंटे और 47 सेकेंड का समय लेते हुए कविता नायर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस मैराथन की सबसे खास बात थी, इसमें 102 वर्षीय वयोवृद्ध ईपी. परमेश्वरण का अपने पोते के साथ मिलकर सफल रूप से आठ किलोमीटर की फन रन को पूरा करना। वह दूसरी बार इस मैराथन का हिस्सा बने हैं।