आसान नहीं होगा बेतिस के खिलाफ मैच : बार्सिलोना कोच
बार्सिलोना, 11 नवंबर (आईएएनएस)| बार्सिलोना फुटबाल क्लब के कोच एर्नेस्टो वेलवेर्डे ने अपनी टीम को चेताते हुए कहा कि रियल बेतिस के खिलाफ मैच आसान नहीं होगा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश लीग में बार्सिलोना का अगला मुकाबला रियल बेतिस से होगा।
इसके साथ ही वेलवेर्डे ने फारवर्ड ओस्माने डेम्ब्ले को टीम से हटाने के अपने फैसले को सही साबित ठहराया है।
स्पेनिश कोच ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बेतिस एक ऐसी टीम है, जो आपको अपनी योजना के अनुसार मैच नहीं खेलने देगी और ऐसे में इस प्रकार की टीम के खिलाफ मैच अहम है। दोनों ही टीमें खेल पर अपना दबदबा बनाना चाहती हैं।”
डेम्ब्ले को टीम से हटाने के बारे में कोच वेलवेर्डे ने कहा कि कभी-कभी कुछ खिलाड़ियों को टीम में बुलाया जाता है और कभी कुछ खिलाड़ियों को टीम से हटा भी दिया जाता है। ऐसे में डेम्ब्ले का टीम से हट जाना कोई सजा नहीं है।
इसके साथ ही कोच ने टीम में स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और सैमुएल उमीति की वापसी पर खुशी भी जाहिर की।