IANS

एलिजाबेथ ने प्रथम विश्व युद्ध से संघर्षो में मारे गए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

लंदन, 11 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शनिवार शाम को प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत से संघर्षो में मारे गए सैनिकों के सम्मान में टेलीविजन पर प्रसारित एक स्मरणीय कार्यक्रम में सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद सैनिकों के की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल (आरएएच) में हुआ, जिसका आयोजन मुख्य सेवानिवृत्त सैनिकों के चैरिटी संघ रॉयल ब्रिटिश लीजन (आरबीएल) द्वारा किया गया।

इस वार्षिक आरबीएल फेस्टिवल ऑफ रिम्बेरेंस शो का आयोजन आरएएच हाल में हुआ, जिसमें पांच हजार लोग मौजूद थे।

इस कार्यक्रम को लाखों दर्शकों ने टीवी पर देखा। इस शो में वेल्स स्टार टॉम जोन्स और ब्रिन टरफेल द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसमें कई गायक-मण्डल, सैन्य बैंड और सेवारत सैनिकों ने इनका साथ दिया।

फेस्टिवल ऑफ रिंबेंबरेंस की शुरुआत 1927 से हुई थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close