इंग्लैंड और चेल्सी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं बार्कले : सारी
लंदन, 10 नवंबर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी के कोच मॉरीजियो सारी का मनना है कि प्रतिभाशाली मिडफील्डर रॉस बार्कले उनके क्लब और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। ‘गोल डॉट कॉम’ ने सारी के हवाले से बताया, “पहले महीने बार्कले तकलीफ में थे लेकिन फिर वह हर ट्रेनिंग सैशन और मैच में बेहतर होते गए। मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्होंने खुद को स्थिति के अनुकूल बनाया।”
चेल्सी ईपीएल के 12वें दौर के मुकाबले में रविवार को एवर्टन का सामना करेगी। बार्कले एवर्टन से चेल्सी में शामिल हुए थे।
सारी ने कहा, “अभी तकनीकी रूप से बार्कले दूसरे मिडफील्डर रुबेन लोफट्स चीक से बेहतर हैं। मुझे रॉस पसंद हैं, वह हर चीज में माहिर हैं। उनकी शारीरिक क्षमता अच्छी है और तकनीकी रूप से भी वह बहुत शानदार खिलाड़ी हैं।”
उन्होंने कहा, “वह गेंद को पास करने में बेहतर हो रहे हैं। वह मानसिक रूप से बहुत तेज हैं और तकनीकी रूप से भी बहेतर हो रहे हैं। वह चेल्सी और इंग्लैंड के लिए अहम खिलाड़ी बनने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।”