IANS

महिला हॉकी : राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को 33 संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। यह शिविर बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में 12 नवंबर से शुरू होगा। हॉकी इंडिया के अनुसार, सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन को रिपोर्ट करेंगे। यह अभ्यास शिविर 30 नवंबर को समाप्त होगा।

इन खिलाड़ियों में गोलकीपर सविता, डिफेंडर सुशील चानू एवं दीप ग्रेस एक्का, मिडफील्डर नमिता टोपो तथा मोनिका और फारवर्ड खिलाड़ी रानी रामपाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

मरेन ने कहा, “टीम के अहम खिलाड़ी वहीं है लेकिन हमने उन युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। हमारी टीम में वह खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने यूथ ओलम्पिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यह देखकर अच्छा लगता है कि टीम में जगह को लेकर खिलाड़ियों के बीच जद्दोजहद जारी है। तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर में हम तेजी और अच्छी फिटनेस बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close