IANS

अभियोगपत्र में महिला को चुप कराने में ट्रंप की विस्तृत भूमिका उजागर

वाशिंगटन, 10 नवंबर (आईएएनएस)| संघीय अभियोजकों ने डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन के खिलाफ 80 पन्नों का एक अभियोग तैयार किया है। कोहेन ने एक महिला को कथित प्रेम संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए किए गए भुगतान में राष्ट्रपति की भूमिका का उल्लेख किया था। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत में शुक्रवार की रिपोर्ट में कोहेन की टिप्पणी में नया विवरण जोड़ा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप के साथ समन्वय से महिला को भुगतान किया गया था। कोहेन को अदालत ने अगस्त में दोषी ठहराया था।

‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्लेबॉय मॉडल कैरेन मैकडॉगल और पॉर्नस्टार स्टेफनी क्लिफोर्ड को उनके कथित प्रेम संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए किए गए भुगतान के प्रत्येक कदम में शामिल थे व उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी थी। स्टेफनी क्लिफोर्ड को स्टॉर्मी डेनियल के नाम से जाना जाता है।

कोहेन के खिलाफ अंतिम रूप से दाखिल 22 पन्ने के दस्तावेज में अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ट्रंप के अभियान के एक या उससे अधिक सदस्यों के साथ समन्वय किया था।

‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अमेरिकन मीडिया के सीईओ डेविड पेकर से 2015 में ट्रंप टॉवर में मुलाकात की थी, जिसने महिला को चुप रखने के लिए पैसे देने को लेकर नेशनल इंक्वायरर के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया। महिला ट्रंप के साथ अपने यौन संबंधों को सार्वजनिक करने का प्रयास कर सकती थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close