आईएसएल : एटीके के फारवर्ड कालु उचे 6 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर
कोलकाता, 9 नवंबर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटीके के फारवर्ड कालु उचे चोट के चलते छह सप्ताह के लिए लीग से बाहर हो गए हैं। फुटबाल क्लब एटीके के कोच स्टीव कोपेल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोपेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उनके मांसपेशियों में गंभीर चोट है। यह ग्रेड तीन की है जो काफी खराब है। हम उम्मीद करते हैं कि कालु क्रिसमस के आसपास तक फिट हो जाएंगे। उनकी जगह एक खिलाड़ी की तलाश कर रहे हैं जो इस मैच के बाद पांच मैचों में उनकी जगह ले सकें।”
कोपेल ने बताया कि नाइजीरिया के खिलाड़ी कालु चिकित्सा उपचार के लिए बार्सिलोना गए हैं।
36 वर्षीय कालु ने एटीके के लिए पांच मैचों में एक गोल किया है।
कालु को 31 अक्टूबर को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ खेले गए मैच में अल्बर्ट सेरान से टक्कर लगने के बाद चोट लग गई थी। एटीके को इस मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
दो बार के पूर्व चैंपियन एटीके को अब तक तीन मैचों में मात खानी पड़ी है और ये सभी हार उसे घर में मिली है।
एटीके दो जीत और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।