IANS

बीबीसी की दुष्प्रचार रोधी पहल 12 नवंबर से

 नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| मीडिया संस्थान बीबीसी ने शुक्रवार को कहा कि फर्जी खबरों के खतरों से बचाव के लिए 12 नवंबर को एक योजना शुरू की जाएगी, जिसका मुख्य इरादा मीडिया साक्षरता, भारत और केन्या में पैनल परिचर्चा, तकनीकी समाधान के लिए हेकाथन और प्रोग्रामिंग का विशेष सीजन आयोजित करना है।

  बीबीसी ने कहा कि गलत सूचना कैसे और क्यों साझा की जाती है, इसके संबंध में मूल शोध से प्राप्त नतीजों के साथ ‘बियांड फेक न्यूज’ परियोजना शुरू की जाएगी।

बीबीसी ने कहा कि भारत, केन्या और नाईजीरिया में उसके मैसेजिंग एप को उपयोगकर्ताओं की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली, जिसके बाद 12 नवंबर को शोध की रिपोर्ट सार्वजनिक तौर पर जारी की जाएगी।

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्रुप के निदेशक जैमी अंगुस ने एक बयान में कहा, “2018 में मैंने संकल्प लिया था कि बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्रुप वैश्विक स्तर पर फर्जी खबरों के खतरों के बारे में महज बात करने से आगे निकल कर इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगा।”

उन्होंने कहा, “वैश्विक स्तर पर मीडिया साक्षरता के खराब मानदंड के कारण द्वेषपूर्ण सामग्री बिना जांच-परख के डिजिटल मंच पर प्रसारित हो सकती है, इसलिए विश्वासी समाचार प्रदाताओं के लिए सक्रिय कदम उठाने की सख्त जरूरत है।”

अंगुस ने कहा, “हमने, जहां कहीं भी हमारी मौजूदगी है, वहां पैसा लगाया है। भारत और अफ्रीका में जमीनी स्तर पर हमने सक्रियता दिखाई है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close