IANS

जीएसटी, नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ : राहुल

 रायपुर, 9 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है।

 चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के कांकेर और राजनांदगाव में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह नक्सलियों के मुद्दे का इस्तेमाल भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कर रही है।

मोदी पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा, “लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने (मोदी) हर नागरिक को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के बाद वह लोगों को झाड़ू उठाकर सफाई करने के लिए कहने लगे।”

गांधी ने कहा कि नोटबंदी के जरिए मोदी सरकार ने गरीबों का पैसा छीनने की कोशिश की।

गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने जितना नुकसान नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) से किया, उतना नुकसान भारत के इतिहास में किसी और ने नहीं पहुंचाया है।”

गांधी ने कहा, “नोटबंदी के दौरान आप सब लंबी कतारों में खड़े थे। क्या आपने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या को लाइन में खड़े देखा? किसी दूसरे अमीर को लाइन में खड़े देखा? क्या आपने रमन सिंह (मुख्यमंत्री) को लाइन में खड़े देखा?”

कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया अगर उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ की सत्ता में आती है तो सभी खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close