IANS
नोटबंदी के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना
जयपुर, 9 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां सिविल लाइंस में नोटबंदी के खिलाफ इसकी दूसरी बरसी पर धरना आयोजित किया। धरने को संबोधित करते हुए पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि छोटे व्यापारी और उद्योग नोटबंदी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए थे।
खाचरियावास ने कहा, “मोदी ने नोटबंदी के दौरान कहा था कि वह 50 दिनों में पूरी अर्थव्यवस्था को बदल सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि वह ईमानदारी के साथ बता दें कि इस निर्णय से किसे लाभ हुआ। नोटबंदी के बाद पूरी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। एनपीए बढ़ रहा है और आरबीआई असहाय महसूस कर रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।”
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.पी. जोशी ने कहा कि जनता नोटबंदी लागू करने वाले को वोट नहीं देगी।