ग्रीस में अक्टूबर 2019 में होंगे आम चुनाव
एथेंस, 9 नवंबर (आईएएनएस)| ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने कहा कि उनके देश में अक्टूबर 2019 में संसदीय चुनाव होंगे और सत्तारूढ़ गठबंधन रेडिकल लेफ्ट चुनावों में जीत दर्ज करेगा। इस गठबंधन को साइरिजा के नाम से भी जानते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिप्रास ने अल्फा टेलीविजन चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि साइरिजा मई 2019 में होने वाले यूरोपीय संसदीय चुनाव में भी जीत दर्ज करेगा। यह साक्षात्कार गुरुवार को प्रसारित हुआ।
उन्होंने विश्वास जताया कि प्रेसपेस समझौते को ग्रीस की संसद में मंजूरी मिल जाएगी। इस समझौता का मकसद मैसेडोनिया शब्द के प्रयोग से संबंधित मुद्दे को हल करना है।
उन्होंने कहा, “समस्याओं के बावजूद, मुश्किलों के बावजूद हर कोई अंतिम नागरिक तक इस बात को समझता है कि यह समझौता देश के लिए विशेषकर उत्तरी ग्रीस व थेसालोनिकी के लिए फायदेमंद है।”
सिप्रास ने कहा, “हम थेसालोनिकी को बलकांस का आर्थिक केंद्र बनाना चाहते हैं, लेकिन हम हमारे पड़ोसियों को अपनी पीठ नहीं दिखा सकते।”