कैलिफोर्निया : जंगल में लगी आग से लोग घर छोड़ने को मजबूर
सैन फ्रांसिस्को, 9 नवंबर (आईएएनएस)| कैलिफोर्नियां शहर के हजारों निवासियों को जंगल में लगी भयावह आग की वजह से अपने घरों को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। दर्जनों लोग अभी भी आग वाले इलाके में फंसे हुए हैं।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी कैलिफोर्निया शहर पैराडाइज राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो से करीब 150 किमी उत्तर में है।
शहर के काउंसिल के सदस्य स्कॉट लॉटर ने गुरुवार को मीडिया से कहा, “पूरा शहर आग की चपेट में है।”
उन्होंने कहा आग बेहद भयावह है।
लॉटर को उनके परिवार के साथ सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में आग पेड़ों व राजमार्ग से लगे घरों को अपने चपेट में लेती दिख रही है।
वीडियों में आसमान में धुएं की मोटी चादर दिख रही है।
हवा व सूखी घास आग को बढ़ाने का काम कर रही है। आग की खबर सबसे पहले गुरुवार को सुबह 6.30 मिनट पर आई थी और यह दोपहर बाद 2.30 बजे तक तेजी से 18,000 एकड़ में फैल गई।
कैलिफोर्निया अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग पर अब तक कोई नियंत्रण नहीं पाया गया है।