कैलिफोर्निया बार नरसंहार : बंदूकधारी की पहचान पूर्व नौसैनिक के रूप में हुई
वाशिंगटन, 9 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित थाउजेंड ओक्स शहर में सात नवंबर को जनसमूह पर गोलियां चलाने वाले बंदूकधारी की पहचान एक पूर्व नौसैनिक के रूप में हुई है। इस घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि इस गोलीबारी में कुल 25 लोग घायल हुए थे।
वेंटुरा काउंटी शेरिफ जेफ डीन ने गुरुवार को कहा कि बंदूकधारी की पहचान 28 वर्षीय इयान डेविड लोंग के रूप में हुई है, जो मरिन कॉर्प का सेवानिवृत्त सैनिक था। वह थाउजेंड ओक्स के समीप न्यूबुरी पार्क में रहता था। इस साल की शुरुआत में उसके घर पर हंगामे की जांच के लिए पुलिस बुलाए जाने को लेकर उसने बिना सोचे-समझे यह कार्य किया।
डीन ने कहा कि बंदूकधारी के पास .45 कैलिबर पिस्तौल थी।
शेरिफ के अधिकारियों ने कहा कि इस नरसंहार के बाद बंदूकधारी ने खुद को भी घातक रूप से गोली मार ली। उसके शव को घटना स्थल के प्रवेश द्वार के समीप एक कार्यालय के भीतर पाया गया था।
उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कहा कि वे उसकी समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ थे।