IANS

बीवी टेक एक्सपो व ई-व्हीकल शो दिल्ली में 22 नवंबर से

 नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)| भारत में इकोफ्रेंडली ई व्हीकल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए बीवी टेक एक्सपो व ई-व्हीकल एक्सपो दिल्ली में 22 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

 मेले में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल, क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी एवं नई तथा बेहतर बैटरी टेक्नोलॉजी दिखेगी। एम7 क्रिएशन द्वारा दिल्ली के ओखला में एनएसआईसी एग्जिबिशन काम्प्लेक्स में 22, 23 एवं 24 नवंबर को बीवी टेक एक्सपो इंडिया एवं दूसरे ई-व्हीकल शो इंडिया का आयोजन किया जायगा।

आयोजक एम7 क्रिएशन के अनुप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि दिल्ली में परिवहन क्षेत्र के कारण प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देश को एक प्रभावी दीर्घकालिक टिकाऊ पहल, मसलन पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सिस्टम शुरू करने की जरूरत है, जो बढ़ते कार्बन उत्सर्जन को कम करने में व्यापक स्तर पर मदद कर सकता है। इसी के मद्देनजर हम इस प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य गाड़ियों से हो रहे प्रदूषण को कम करना है।

उन्होंने कहा कि ऐसा अनुमान लगाया गया है कि अगर हम दिल्ली में दो लाख टन पेट्रोल दोपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ रिप्लेस कर सकें, तो इससे हानिकारक गैसों में अगले तीन वर्षो में करीब 3.6 लाख टन की कमी आएगी।

जग्गी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल प्रदूषण को कम करना ही नहीं है, बल्कि इस पर पूरी तरह नकेल कैसे लगे, इस संबंध में काम करना भी है। दरअसल, प्रदूषण की समस्या का प्रमुख कारण पेट्रोल-डीजल चालित गाड़ियों द्वारा बेतहाशा कार्बन उत्सर्जन है। इसलिए इस समस्या का समाधान इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देकर ही किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमारा एक मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों, मसलन- ई-रिक्शा, ई-बाइक, ई-ऑटो के जरिये बिजनेस बढ़ाने के प्रति लोगों को अग्रसर करना है।

जग्गी ने बताया कि प्रदर्शनी में देश विदेश की इलेक्ट्रिक व्हीकल, क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी एवं नए और बेहतर बैटरी टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से जुड़ी कम्पनियां अपने नए उत्पाद पेश करेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close