कैंसर को पछाड़कर बैडमिंटन में वापसी करूंगा : ली
कुआलालम्पुर, 8 नवंबर (आईएएनएस)| मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने गुरुवार को वादा किया है कि वह कैंसर को पछाड़कर बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नाक के कैंसर का इलाज करा रहे ली ने पहले संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
ली ने कहा कि वह इस खेल से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन अपने स्वास्थ्य के साथ समझौता नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा, “मुझे इस खेल से प्यार है और मैं जल्द ही वापसी करना चाहता हूं। मैं आगामी टूर्नामेंटो की तैयारी करना चाहता हूं। हालांकि, यह मेरे स्वास्थ्य के सुधार पर निर्भर है।”
ली ने कहा कि उनके चिकित्सकों ने उन्हें धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहने की सलाह दी है और वह इन सलाहों को मानेंगे। इसके लिए, उन्होंने घर में ही प्रशिक्षण की शुरुआत कर दी है।
मलेशिया के 36 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी वर्तमान में सप्ताह में तीन बार प्रशिक्षण करते हैं। उन्होंने कहा कि अब भी उनका लक्ष्य 2020 ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेना है, ताकि वह करियर में प्रतिस्पर्धी बने रहें।
इसके साथ ही ओलम्पिक खेलों में तीन बार पदक जीत चुके ली ने अगले साल ऑल इंग्लैंड ओपन में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है, जो मार्च में आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि ली ने नाक के कैंसर से पीड़ित होने के कारण विश्व चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया था। उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है।