मप्र : सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे ने सपा से नामांकन भरा
छतरपुर, 8 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में तीन पीढ़ी तक कांग्रेस की सियासत करने वाले बुंदेलखंड के चतुर्वेदी परिवार की तीसरी पीढ़ी ने बगावत करते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।
पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन बंटी चतुर्वेदी ने गुरुवार को छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। नितिन बंटी चतुर्वेदी का राजनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर काफी दिनों तक नाम चला, मगर उन्हें कांग्रेस का टिकट नहीं मिला। आखिरकार बंटी ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर राजनगर से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर सत्यव्रत चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस ने राजनगर से विक्रम सिंह नातीराजा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा ने अरविंद पटैरिया को मैदान में उतारा है।
बंटी चतुर्वेदी के दादा बाबू राम चतुर्वेदी और दादी विद्यावती चतुर्वेदी कांग्रेस के नेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं, वहीं पिता सत्यव्रत चतुर्वेदी सांसद व विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रहे। इसके अलावा बंटी चतुर्वेदी स्वयं कांग्रेस के टिकट पर चंदला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं।