IANS

आस्ट्रेलिया : किशोर सुधार गृह में कैदियों ने भागने की कोशिश में लगाई आग

 केनबरा, 7 नवंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया में एक किशोर सुधार गृह से सामूहिक रूप से भाग निकलने के प्रयास में कैदिचों ने सुधार गृह को आग के हवाले कर दिया।

  यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, डॉन डेल यूथ डिटेंशन सेंटर को मंगलवार को आगजनी की घटना से मचे बवाल को थामने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। सुधार गृह से भागने के बाद किशोर कैदियों ने सुधार गृह में आग लगा दी।

उत्तरी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक रॉब फार्मर ने बताया कि मंगलवार शाम 6.45 बजे यह घटना घटी। एक किशोर कैदी ने कारावास के एक कर्मचारी से चाबियों का गुच्छा चु़रा लिया और सुधार गृह में बंद 24 साथियों को मुक्त करा लिया।

फार्मर ने संवाददाताओं को बुधवार को बताया, “किशोरों ने कार्यशाला से बिजली के औजार हासिल कर ग्राइंडर का उपयोग करके घेरे को काटने की कोशिश की।”

उन्होंने बताया, “वे पुलिस अहाते में घेरे पर तैनात पुलिस पर बैटरी व अन्य सामान फेंक रहे थे।”

सुबह तड़के करीब 3.00 बजे 12 कैदियों को हिरासत में लेकर बवाल को काबू किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close