बाबतपुर-वाराणसी रिंग रोड का उद्घाटन रविवार को
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 11 नवंबर को दो राष्ट्रीय राजमार्गो का उद्घाटन करेंगे। ये राजमार्ग 1,571 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए हैं और इसकी कुल लंबाई 34 किलोमीटर है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 16.55 किलोमीटर लंबी वाराणसी रिंग रोड का पहला चरण 759.36 करोड़ रुपये में, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर 17.25 किलोमीटर लंबी बाबतपुर-वाराणसी रोड निर्माण पर 812.59 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि रिंग रोड बनने से बौद्ध स्थल सारनाथ जाने वालों को सुविधा होगी और इससे यात्रा में लगने वाला समय कम होगा, ईंधन की खपत कम होगी और पर्यावरण पर पड़ने वाला खराब प्रभाव भी कम होगा।
बाबतपुर हवाईअड्डा राजमार्ग वाराणसी को एयरपोर्ट से जोड़ते हुए जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ को भी जोड़ेगा।
एक अन्य समारोह में मोदी वाराणसी में गंगा नदी पर बने जलमार्ग टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।