बैडमिंटन : श्रीकांत चीन ओपन के दूसरे दौर में, प्रणॉय बाहर
फुझोउ (चीन), 7 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को चीन ओपन टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया जबकि एच.एस. प्रणॉय पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।
पांचवीं सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले को जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने पुरुष एकल के पहले दौर में फ्रांस के लुकास कोर्वी को 35 मिनट में 21-12, 21-16 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
वर्ल्ड नंबर-9 श्रीकांत ने इस जीत के बाद वर्ल्ड नंबर-42 लुकास के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 कर लिया है।
दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना वर्ल्ड नंबर-10 इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से होगा जिनके खिलाफ उनका 2-3 का रिकॉर्ड है।
प्रणॉय को इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टली ने 33 मिनट में 21-11, 21-14 से हराया।
महिला एकल में वैष्णवी रेड्डी जक्का को अपने पहले दौर के मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा।
थाईलैंड की पोरनापावी चोचुवोंग ने जक्का को 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-16 से पराजित किया।
इसके अलाव मिश्रित युगल में भी भारत को निराशा हाथ लगी।
सातवीं सीड मलेशिया के चेन पेंग सुन और गोह लियु यिंग की जोड़ी ने एक घंटे तीन मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी को 18-21, 21-19, 21-17 से हराया।
पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने सातवीं सीड डेनमार्क के मेडस कोंड्रेड पीटरसन और मेडस पिएलर कोल्डींग की जोड़ी को 53 मिनट में 23-21, 24-22 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।