न्यूयॉर्क की डेमोकेट्र सबसे कम उम्र की महिला कांग्रेस सदस्य
न्यूयॉर्क, 7 नवंबर (आईएएनएस)| डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार अलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज न्यूयॉर्क के 14वें कांग्रेस जिले से चुनाव जीतकर अमेरिका के इतिहास में सबसे कम उम्र की कांग्रेस सदस्य बन गई हैं।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ न्यूज के अनुसार, अमेरिकी मीडिया में आए चुनाव संबंधी तथ्यों के अनुसार, 29 वर्षीय ओकासियो कॉर्टेज को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एंथनी पैपस से 76 फीसदी ज्यादा समर्थन मिला।
सूची में शामिल सभी जिलों में से डेमोक्रेट के दबदबा वाले 11 जिलों में चुनाव हुआ। 13वें कांग्रेस जिले से लातिनो अड्रियाना एसपैलाट चुने गए।
ओकासियो कॉर्टेज ने कहा कि उनको प्रतिनिधिसभा के लिए मतपत्र पर अपना नाम देखना सपने जैसा लगता था। उन्होंने मंगलवार को अपने समर्थक मतदाताओं का आभार जताया।
प्यूटरे रिको मूल की डेमोक्रेट पिछले ही महीने 29 साल की हुई हैं। उन्होंने कहा, “यह मेरे और मेरी मां के लिए बहुत खास और काफी रोमांचकारी क्षण है। मैं यहां पैदा हुई और यहां वोट किया। अब मौजूदा भूमिका में खुद को देखना मेरे लिए आश्चर्जनक है। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।”