IANS

साइनेड ओकोन्नोर गोरों से जुड़ाव नहीं चाहतीं

 लॉस एंजेल्स, 7 नवंबर (आईएएनएस)| गायिका-गीतकार साइनेड ओकोन्नोर ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है, और उन्होंने एक नस्लवादी ट्वीटर पोस्ट में कहा है कि अब उनकी गोरे लोगों से जुड़ने में कोई रुचि नहीं है।

  हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम के मुताबिक, आयरिश मूल की गायिका ने अपना नाम बदल लिया है और अब वह शुहादा डेविट नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा, “मुझे बहुत अफसोस है कि जो मैं कहने जा रही हूं, वह इतना नस्लवादी है कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरी आत्मा कभी ऐसा महसूस कर सकती है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन यह सच है कि मैं अब गोरे लोगों के साथ दोबारा समय बिताना नहीं चाहती (गैर-मुस्लिम को अमेरिका में गोरे कहा जाता है)। एक क्षण के लिए भी नहीं, किसी भी कारण से नहीं, क्योंकि वे घिनौने होते हैं।”

उसके बाद के ट्वीट्स में 51 वर्षीय गायिका ने ट्विटर पर नफरत भरे ट्वीट्स को नहीं रोकने को लेकर हमला बोला।

उन्होंने कहा, “यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ट्वीटर नफरत वाले ट्वीट्स को प्रतिबंधित करता है या ट्रंप और मिलीबैंक जैसे लोगों को शैतानी गंदगी फेंकने देता है।”

ओकोन्नोर कैथोलिक चर्च की लंबे समय से आलोचक रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close