IANS

नशे की लत से बचाने के लिए सिख खेलों का आयोजन

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिख बच्चों की विशिष्ट खेल प्रतिभा को उजागर करने तथा स्कूली सिख बच्चों को मोटापे और नशे की लत से बचाने के लिए पहली बार सिख खेलों का आयोजन किया जाएगा। यहां त्यागराज स्टेडियम में 22 से 25 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इन खेलों को ऑस्ट्रेलिया के बाहर पहली बार दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

आयोजन में गतका, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, बाजू मरोड़ना जैसे परम्परागत सिख खेलों के अलावा आधुनिक साइकलिंग, जिमनास्ट, एथलेटिक्स तथा बास्केटबाल जैसी 14 खेल स्पर्धाओं में 100 शिक्षण संस्थाओं के लगभग तीन हजार सिख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इन खेलों का आयोजन धमार्थ सिख संस्था जप-जाप सेवा ट्रस्ट द्वारा दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंध्क कमेटी तथा पंजाबी अकादमी दिल्ली के सक्रिय सहयोग से किया जा रहा है।

सिख खेलों में लगभग तीन हजार सिख खिलाड़ी सिखों की पहचान को जागृत करके सिख समुदाय को भावानात्मक रूप से जोड़ेंगे और राजधानी के सिखों को एकता के सूत्र पिरोने का प्रयास करेंगे।

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने कहा कि इन खेलों का शुभारंभ सिख मार्शल आर्ट गतका, भंगड़ा, गिद्दा आदि सिख सांस्कृतिक विरासतों के प्रदर्शन के माध्यम से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन खेलों के आयेाजन के प्रति जागृति पैदा करने के लिए सात अक्टूबर को इंडिया गेट से गुरूद्वारा रकाबगंज के बीच आयोजित मैराथन दौड़ में लगभग 1200 सिख बच्चों ने भाग लिया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close