IANS

आईएसएल-5 : पुणे को 4-2 से हराकर चेन्नई ने खाता खोला

 पुणे, 6 नवंबर (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने मंगलवार को मेजबान एफसी पुणे सिटी को 4-2 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में पहली जीत दर्ज की।

  श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में पुणे ने नौवें मिनट में ही आशिक कुरुनियन के गोल की मदद से बढ़त हासिल कर ली थी और उसे 53वें मिनट तक कायम भी रखा था लेकिन 54वें मिनट में मेल्सन आल्वेस ने चेन्नई का खाता खोला और फिर 18 मिनट के भीतर चार गोल हुए।

मेलसन के अलावा ग्रेगोरी नेल्सन ने 56वें, इनिगो काल्डेरॉन ने 69वें और थोई सिंह ने 72वें मिनट में गोल किए। पुणे के लिए दूसरा गोल इंजुरी टाइम में जोनाथन विला ने किया। अंतिम मिनट में ही पुणे के स्टार मार्सेलिन्हो को लाल कार्ड दिखाया गया। इस सीजन में उनका यह दूसरा लाल कार्ड है।

अपने सातवें मैच से हासिल तीन अंकों के साथ चेन्नई की टीम लम्बे समय बाद 10 टीमों की तालिका में 10वें क्रम से नौवें क्रम पर पहुंची। दूसरी ओर, पुणे की टीम सीजन की चौथी हार के बाद तालिका में 10वें स्थान पर खिसक गई है।

मेजबान टीम के लिए मैच की शुरुआत काफी धमाकेदार रही लेकिन परिणाम इसके बिल्कुल उलट रहा। आशिक ने नौवें मिनट में ही उसे 1-0 से आगे कर दिया था। चेन्नई की टीम इसके बाद बराबरी के गोल के लिए हमले करती लेकिन उसमें धार नहीं होती जबकि मेजबान टीम एक गोल की बढ़त के बाद अपने डिफेंस को मजबूती से बांधे हुई थी।

चेन्नई ने दूसरे हाफ में भी अपने हमले जारी रखे और इसका फल उसे 54वें मिनट में मिला, जब आल्वेस ने अनिरुद्ध थापा की मदद से गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। मेलसन यहीं नहीं रुके। दो मिनट बाद उन्होंने नेल्सन के लिए गोल करने का माहौल तैयार किया, जिस पर सफलता पाते हुए नेल्सन ने चेन्नई को 2-1 से आगे कर दिया। इस गोल में मेलसन का एसिस्ट था।

67वें मिनट में पुणे के नियमित कप्तान एमिलियानो एल्फारो मैदान पर आए लेकिन चेन्नई ने 69वें मिनट में तीसरा गोल करते हुए उनके लिए हालात मुश्किल बना दिए। चेन्नई के लिए तीसरा गोल काल्डोरॉन ने किया। काल्डेरॉन ने कार्नर पर एक्रोबेटिक लेफ्टफुटेड ओवरहेड किक पर यह बेहतरीन गोल किया।

रही-सही कसर थोई सिंह ने 72वें मिनट में पूरी करते हुए स्कोर 4-1 कर दिया। थोई ने जेजे का प्रयास असफल होने के बाद रीबाउंड हुई गेंद को पोस्ट में भेजकर अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई।

इंजुरी टाइम में विला ने मार्सेलिन्हो की मदद से हेडर द्वारा पुणे का दूसरा गोल किया लेकिन इससे नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन इंजुरी टाइम के अंतिम मिनट में मार्सेलिन्हो को लाल कार्ड दिखाया गया और इसका असर अगले मैच में पुणे के खेल पर जरूर पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close