IANS
ओपेरा ने स्टारमेकर में किया 3 करोड़ डॉलर का निवेश
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| इंटरनेट ब्राउसर प्रदाता ओपेरा ने अमेरिका की संगीत और मनोरंजन कंपनी स्टारमेकर में विकास में तेजी लाने और दोनों उद्यमों के लिए साझा अवसरों का पता लगाने के लिए तीन करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस सौदे के तहत ओपेरा ने स्टारमेकर में 19.35 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है, साथ ही ओपेरा ने साल 2020 तक 51 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाने का विकल्प भी सौदे में रखा है।
ओपेरा के मुख्य वित्तीय अधिकारी फ्रोड जैकबसन ने कहा, “स्टारमेकर हमारे मौजूदा कंटेंट प्लेटफार्म ‘ओपेरा न्यूज’ का पूरक होगा और हम कंपनी में निवेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।”
इस निवेश के बाद ओपेरा के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी याहुई झोऊ स्टारमेकर में 65.78 फीसदी का बकाया इक्विटी जारी रखेंगे।