रोहित टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने
लखनऊ, 6 नवंबर (आईएएनएस)| सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित ने यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की।
रोहित अपनी पारी के दौरान 11 रन बनाते ही भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित के अब 86 मैचों में 2108 रन हो गए हैं। वह अभी पिच पर डटे हुए हैं और बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रोहित से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। इस दौरान उन्होंने अब तक तीन शतक और 15 अर्धशतक बनाए हैं।
रोहित से पहले विराट (2102), सुरेश रैना (1605), महेंद्र सिंह धोनी (1487) और युवराज सिंह (1177) ने टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। शिखर धवन भी भारत की ओर से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।