IANS

विश्व क्रिकेट लीग में हिस्सा लेगी केन्याई टीम

 नैरोबी, 6 नवंबर (आईएएनएस)| अधिकारियों की ओर से खिलाड़ियों के फंड को सुनिश्चित किए जाने के बाद केन्या क्रिकेट टीम अब विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन-3 में हिस्सा लेने के लिए तैयार है।

 लीग की शुरुआत ओम्मान के मस्कट में शुक्रवार से हो रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यहां अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही केन्या की टीम ने सरकार की ओर से फंड जारी नहीं होने के बाद लीग में नहीं खेलने की धमकी दी थी। इसके अलावा खिलाड़ियों ने अच्छी ट्रेनिंग सुविधाएं और अच्छे मैदान उपलब्ध कराने की भी मांग की थी।

हालांकि केन्या क्रिकेट के पूर्व चेयरपर्सन जैकी जोनमोहम्मद की ओर से सोमवार को जारी की गई 16000 अमेरिकी डॉलर के फंड के बाद खिलाड़ियों ने लीग का बहिष्कार टाल दिया है।

टीम मंगलवार को ओम्मान के लिए रवाना होगी। फंड के जारी होने से ओम्मान में ठहरने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 900 अमेरिकी डॉलर जेब खर्च मिलेंगे।

हालांकि, मुख्य कोच मॉरीस ओडुम्बे को बहिष्कार की अगुवाई करने के लिए ओम्मान का दौरा करने वाली टीम से हटा दिया गया है और उनकी जगह डेविड ओबुया को शामिल किया गया है।

केन्या की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को इस साल डिवीजन-2 से हटा दिया गया था। टीम को अब राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट में मेजबान ओम्मान, युगांडा, डेनमार्क, सिंगापुर और अमेरिका के साथ खेलना होगा।

छह देशों का यह टूर्नामेंट 50 ओवरों का खेला जाएगा और यह नौ नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा। प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 2019 में होने वाली आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन-2 में भाग लेगी।

यह टूर्नामेंट 2023 होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए योग्यता प्रक्रिया का भी हिस्सा होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close