IANS

ओडिशा अभ्यारण्य में बाघिन को बेहोश कर काबू में किया

 भुवनेश्वर, 6 नवंबर (आईएएनएस)| ओडिशा के सतकोसिया बाघ अभ्यारण्य में दो हफ्ते तक पीछा करने के बाद रॉयल बंगाल बाघिन सुंदरी को बेहोश कर काबू में कर लिया गया है।

  वन अधिकारी सुंदरी को बेहोश करने में सफल रहे। इस बाघिन को अभ्यारण्य में रि-इंट्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत मध्य प्रदेश से लाया गया था।

प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (वाइल्डलाइफ) संदीप त्रिपाठी ने कहा, “सुंदरी को सतकोसिया बाघ अभ्यारण्य की टीम ने बेहोश कर काबू में कर लिया। बाघिन अच्छी अवस्था में है।”

सुंदरी को रायगुडा इनक्लोजर ले जाया जाएगा। बाघिन को मध्य प्रदेश से लाने के बाद यहां रखा गया था। इसके बाद उसे सतकोसिया में छोड़ा गया था।

त्रिपाठी ने कहा, “राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए), भारतीय वन्यजीव संस्थान और वन विभाग के अधिकारी बाघिन के संदर्भ में आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय करेंगे।”

सुंदरी को स्थानीय लोगों की मांग के बाद बेहोश कर काबू में किया गया। बाघिन ने कथित रूप से दो व्यक्तियों पर सतकोसिया बाघ अभ्यारण्य के समीप हमला कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close