IANS

हीरो मोटोकॉर्प ने ‘एक्सपल्स 200टी’ से परदा हटाया

 नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को इटली के मिलान में चल रहे ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल ‘एक्सपल्स 200टी’ से परदा हटाया है, जिसे भारतीय बाजार में अगले साल लांच किया जाएगा।

  कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक्सपल्स 200टी एक ‘टूरर’ मोटरसाइकिल है, जो आधुनिक तकनीक के साथ रेट्रो स्टाइलिंग से लैस है और आसान और आरामदायक सवारी प्रदान करती है। इस मोटरसाइकिल में सुरक्षा और सुविधा के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें एबीएस, एलईडी हेड और टेल लैंप, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन शामिल हैं।

इस शो में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 125सीसी के स्कूटरों की नई रेंज का भी प्रदर्शन किया, जिसमें ड्यूट 125 और डैश 125 शामिल है, जिन्हें भारतीय बाजार में डेस्टिनी 125 और मैस्ट्रो एज 125 नाम से बेचा जाता है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने बयान में कहा, “हीरो मोटोकॉर्प दुनिया में अपने ईंधन-कुशल और विश्वसनीय उत्पादों, टिकाऊ विनिर्माण और मितव्ययी इंजीनियरिंग के लिए जानी जाती है। हम लगातार अपने मौजूदा उत्पादों को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं और वर्तमान में हम उच्च क्षमता के यूथफूल उत्पाद विकसित करने पर ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close