यह जीत जिम्बाब्वे क्रिकेट को पुर्नजीवित करेगा : राजपूत
सिलहट (बांग्लादेश), 6 नवंबर (आईएएनएस)| विदेशी धरती पर 17 साल बाद पहली टेस्ट जीत दर्ज करने वाली जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लालचंद राजपूत का मानना है कि यह ऐतिहासिक जीत जिम्बाब्वे क्रिकेट को पुर्नजीवित करेगा।
जिम्बाब्वे ने यहां सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान बांग्लादेश को 151 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे की पांच साल बाद टेस्ट में यह पहली जीत है। वहीं , विदेशी धरती पर 17 साल बाद उसकी पहली जीत है।
राजपूत ने मैच के बाद मंगलवार को कहा, “यहां बड़ी-बड़ी टीमें भी खेलने आई है और बांग्लादेश को बांग्लादेश में हराने के लिए उसे संघर्ष करना पड़ा है। यह हमारे लिए मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत बड़ी जीत है। यह ऐतिहासिक जीत निश्वित रूप से जिम्बाब्वे क्रिकेट को पुर्नजीवित करेगा।”
उन्होंने कहा, “हमारा शुरू से ही यह मानना था कि हम केवल घर में ही नहीं, बल्कि बाहर भी जीत सकते हैं और उस दिशा में यह हमारा पहला कदम है। यह जीत वनडे में 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद आई है, इसलिए यह खास है। हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे। मैं खुश हूं कि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय किया है। हमारे लिए एक शानदार दिन है।”
जिम्बाब्वे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2013 में हरारे में पाकिस्तान के खिलाफ जीता था। उसके बाद से टीम को 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक ड्रॉ रहा हैं।
कोच ने कहा, “अब दुनिया की टीमों को पता चलेगा कि जिम्बाब्वे पहले जैसी टीम बनने के रास्ते पर लौट चुकी है जो वह पहले हुआ करती थी। यदि आप 1990 के समय की जिम्बाब्वे की क्रिकेट देखें तो पता चलेगा कि यह एक शानदार टीम थी। यह जीत खिलाड़ियों में आत्मविश्वास लाएगा। इस जीत पर पूरे देश को गर्व होनी चाहिए।”