दिल्ली सरकार का जीएसटी सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सहायक आयुक्त को छह लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस कथित रिश्वत मामले में गिरफ्तार किए गए अधिकारी की पहचान जितेंद्र जून के रूप में की गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति दिनेश खुराना को भी गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “यह आरोप लगाया गया कि जीएसटी विभाग द्वारा करोल बाग इलाके में एक निजी कंपनी के खिलाफ निरीक्षण व जब्ती अभियान चलाया गया।”
अधिकारी ने कहा, “जून ने मामले में मदद के नाम पर कथित रूप से करोल बाग स्थित फर्म से रिश्वत की मांग की।”
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने दोनों आरोपियों को 6 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज व 22 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।