IANS

घर की हवा को शुद्ध करने के लिए ‘आईक्यूएयर’ भारत में पेश

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रेद ईजी ने घर के भीतर हवा को शुद्ध करने के लिए एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम ‘आईक्यूएयर’ भारत में पेश किया है। कंपनी की दावा है कि 100 प्रतिशत स्विस निर्मित ‘आईक्यूएयर’ हवा में मौजूद रोगाणुओं, रसायनों, धुआं और यहां तक कि बहुत बारीक टुकड़ों जिनका व्यास 0.001 माइक्रो मीटर हो, से लड़ने और उन्हें खत्म करने में सक्षम है। ब्रेद ईजी के सीईओ और संस्थापक बरुण अग्रवाल ने कहा, “अन्य कंपनियों से अलग, हम परिवेश की जांच करते हैं, अपने ग्राहक की आवश्यकता समझते हैं और फिर सर्वश्रेष्ठ समाधान पेश करते हैं जो सपोर्ट करने वाले वैरीएबल्स पर निर्भर करता है। हम चाहते हैं कि लोग दिल्ली में दावोस जैसी हवा की गुणवत्ता महसूस करें। ब्रेदईजी ने इसके लिए स्विटजरलैंड की आईक्यूएयर के साथ साझेदारी की है।”

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रेद ईजी डिजाइन करने, निर्माण और लागू करने में लीक से हट कर सोचती है। आवश्यकताओं और बिल्डिंग की जरूरतों को समझने के बाद एक अनूठा समाधान डिजाइन करके पेश करती है। ब्रेद ईजी भिन्न किस्म के उत्पादों की पेशकश करती है। इनमें रूम एयरप्यूरीफार, कार एयरप्यूरीफायर, मास्क्स, रीप्लेसमेंट फिल्टर्स, सेंसर्स और पौधे शामिल हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close