महिंद्रा के नवीनतम एसयूवी का नाम एलतुरस जी4 होगा
नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को घोषणा की कि उसके नवीनतम एसयूवी का नाम एलतुरस जी4 होगा, जिसे पहले कोड नाम वाई400 से जाना जाता था। कंपनी इस एसयूवी को 24 नवंबर को लांच करेगी, जिसकी बुकिग सोमवार से शुरू हो गई है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के बिक्री और विपणन प्रमुख वीजे नाकरा ने कहा, “एलतुरस शब्द का मतलब ‘ऊंचाई’ या ‘शिखर’ होता है। एलतुरस जी4 उनलोगों के लिए लक्जरी का प्रवेश द्वार है, जो अपने जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंच चुके हैं। यह हमारा अब तक का सबसे अधिक लक्जरी से परिपूर्ण पेशकश है, जिसे बहुत नाजुकता से डिजायन किया गया है और गढ़ा गया है। हमारा मानना है कि एल्तुरस जी4 नाम इस उत्पाद की अच्छी तरह से व्याख्या करता है।”
कंपनी ने इसे हाईएंड एसयूवी खंड में रखा है, जिससे इसका मुकाबला 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) से अधिक कीमत वाली अन्य एसयूवी से होगा। एलतुरस जी4 को कंपनी ने अपने महाराष्ट्र के चाकण स्थित संयंत्र में बनाया है।