IANS

टायर इंडस्ट्री हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए बीकेटी के सीएमडी

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| भारत के ऑफ-हाईवे टायर के निर्माता बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी) ने कहा कि उसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविंद पोद्दार को टायर इंडस्ट्री एसोसिएशन (टीआईए) द्वारा स्थापित 2018 टायर इंडस्ट्री हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टायर उद्योग के लिए किए गए उनके महत्वपूर्ण कार्यो को मान्यता देते हुए यह सम्मान उन्हें 29 अक्टूबर, 2018 को संयुक्त राज्य अमेरिका के लास वेगास के होटल में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में दिया गया।

यह पुरस्कार ऐसे लोगों को दिया जाता है जिन्होंने टायर उद्योग के विकास में काफी योगदान दिया हो।

बीकेटी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अरविंद पोद्दार ने कहा, “यह प्रशंसा टायर उद्योग में केवल मेरे जीवनभर के योगदान की मान्यता नहीं है बल्कि बीकेटी द्वारा पिछले कुछ दशकों में किए गए उत्कृष्ट कार्य को भी स्वीकार किया गया है। आगे मैं तकनीकी रूप से और गुणात्मक रूप से बेहतर उत्पाद प्रदान कर व बीकेटी के बेजोड़ प्रयासों के माध्यम से वैश्विक टायर उद्योग का समर्थन करना जारी रखूंगा।”

टायर इंडस्ट्री एसोसिएशन (टीआईए) का मिशन प्रशिक्षण और शिक्षा के माध्यम से टायर सुरक्षा को बढ़ावा देना है। सरकारी मामलों में मुख्य पैरोकार के रूप में कार्य करना और उद्योग की छवि और व्यावसायिकता को बढ़ाने के लिए यह काम करता है ताकि इसके सदस्यों का व्यवसाय अधिक सफल हो सके। टीआईए के सभी 50 अमेरिकी राज्यों और दुनिया भर में 9000 से अधिक सदस्य हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close