बांग्लादेश से 2,200 से ज्यादा लोग म्यांमार लौटेंगे
यांगून, 5 नवंबर (आईएएनएस)| बांग्लादेश से 2,260 लोगों का पहला समूह 15 दिसंबर को म्यांमार पहुंचेगा। म्यांमार के हिंसाग्रस्त राखाइन राज्य से ये लोग भागकर बांग्लादेश आए थे। म्यांमार के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार व बांग्लादेश में अगस्त में मंत्री स्तर की वार्ता में म्यांमार के राखाइन राज्य से विस्थापित लोगों के जल्द स्वदेश वापसी पर सहमति बनी थी। ये लोग बांग्लादेश पलायन कर गए थे।
इस बैठक में दोनों देशों के बीच स्वीकृति केंद्र, शरणार्थी शिविर स्थापित करने, आतंकवाद, सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ लड़ाई के साथ बांग्लादेश व म्यांमार के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रह रहे विस्थापित लोगों की वापसी की बात पर सहमति जताई थी।
म्यांमार ने संघर्षग्रस्त राखाइन राज्य के पुननिर्माण के लिए स्वदेशी व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहयोग का आमंत्रण दिया है।
विस्थापित लोगों की स्वदेश वापसी के प्रयासों के अलावा सरकार राखाइन राज्य के लिए विशेष सलाहकार आयोग की सिफारिशों को भी क्रियान्वित कर रही है।