IANS

अविश्य ने ऑनलाइन कांजीवरम स्टोर खोला

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| विशुद्ध हैंडलूम साड़ियों, सलवारों, कुर्तो के लिए मशहूर ऑनलाइन पोर्टल अविश्य इस दिवाली से पहले इच्छुक खरीदारों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। इसने 1000 से अधिक विशिष्ट कांचीपुरम रेशम साड़ियों के संग्रह के साथ एक नया ‘कांजीवरम स्टोर’ खोला है। भारत में फ्री शिपिंग के साथ-साथ अविश्य अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, खाड़ी देशों, सिंगापुर, मलेशिया, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भारतीय समुदायों के अपने अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के लिए समूची दुनिया में शिपिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। इसका लक्ष्य भारतीयों के बीच विशुद्ध हैंडलूम के कपड़ों को बढ़ावा देना और भारत के हस्तशिल्प उत्पादों की सदाबहार शैली और सुंदरता को सर्वसाधारण को सुलभ कराना है।

अविश्य भारतीय एथनिक साड़ियों, सलवारों, दुपट्टों, फिटेड परिधानों, आभूषणों और अन्य वस्तुओं के प्रति लोगों के प्रेम का परिणाम है। जवाहर सिंह और कलायवानी सदगोपन ने इसकी स्थापना की है और इसकी बागडोर उन्हीं के हाथों में है।

जवाहर ने कहा, “समूचे भारत के बुनकर समूहों से मंगाए और इकट्ठा किए गए सुंदर हैंडलूम परिधानों के एक विशाल संग्रह के साथ अविश्य ग्राहकों को अपने घरों या कार्यालयों के अनुरूप अपने नए कपड़े देखने और खरीदने की सुविधा प्रदान करता है। दिवाली का उत्सव मनाने के लिए वे उत्कृष्ट साड़ियों, सलावारों, कुर्तो और अन्य कपड़ों के भंडार से अपनी पसंद की चीजें चुन सकते हैं।”

अविश्य भारतीय एथनिक परिधानों का विशाल रेंज आपके सामने पेश करता है, जहां आप एक ही जगह पर उपलब्ध 8,000 से अधिक उत्पादों में से अपनी पसंद की चीज ले सकते हैं। यह ऑनलाइन बाजार हैंडलूम साड़ियों और परिधानों का सबसे बड़ा भंडार है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close