चीन सरकार से अस्वस्थ कार्यकर्ता को तुरंत रिहा करने का आग्रह
बीजिंग, 5 नवंबर (आईएएनएस)| चीन से सोमवार को चौदह स्वयंसेवी संस्थाओं के एक समूह ने एक चीनी रिपोर्टर व कार्यकर्ता को तत्काल व बिना शर्त रिहा करने की अपील की। कार्यकर्ता का स्वास्थ्य हिरासत में बुरी तरह से बिगड़ गया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, मानवाधिकार संगठन 64 तियानवांग के लिए कार्य करने वाले हुआंग की को अधिकारियों ने 28 नवंबर 2016 को हिरासत में लिया था।
एमनेस्टी इंटरनेशनल व ह्यूमन राइट्स वॉच सहित 14 स्वयंसेवी संस्थाओं के समूह ने एक बयान में कहा, “चीन सरकार को तत्काल व बिना शर्त हुआंग को रिहा करना चाहिए, जिन्हें सिर्फ इस वजह से हिरासत में ले लिया गया था कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल किया था। चीन सरकार राजनैतिक कैदियों को शीघ्र चिकित्सकीय इलाज से इनकार करने की अपनी नीति खत्म करे, जो यातना का एक रूप है।”
हुआंग ने चीन में पहली बार मानव तस्करी की समस्या और लोगों को गायब किए जाने को लेकर एक वेबसाइट बनाई थी। हुआंग पर राज्य के गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप है।