ममता ने 93वीं जयंती पर ऋत्विक घटक को दी श्रद्धांजलि
कोलकाता, 4 नवंबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को परिवर्तनवादी फिल्म निर्माता ऋत्विक घटक की 93वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ममता ने कहा, “प्रसिद्ध निर्देशक ऋत्विक घटक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।”
घटक का जन्म 4 नवंबर, 1925 को ढाका में हुआ था।
पद्मश्री से सम्मानित फिल्म निर्देशक को देश और खासकर पश्चिम बंगाल के सामाजिक-राजनीतिक हालात बयां करने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है। बंगाल विभाजन की कहानियों पर बनी उनकी फिल्मों ने समानांतर सिनेमा की नींव रखी।
घटक की ‘मेघे ढाका तारा’, ‘तिताश एकटी नदीर नाम’, ‘अजांत्रिक’, ‘जुक्ति ताक्को आर गप्पो’ जैसी फिल्में काफी चर्चित रही हैं।
घटक ने अभिनेता, लेखक, नाटककार, निर्माता व निर्देशक के रूप में काम किया।
घटक का फरवरी 1976 में कोलकाता में निधन हो गया था।