IANS

सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन पर भिड़े भाजपा और आप कार्यकर्ता

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| यमुना पर बने सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच रविवार को यहां भिड़ंत हो गई।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आप कार्यकर्ताओं पर हमला किया और हस्तक्षेप करने वाले पुलिसकर्मी को घूंसा मार दिया। लोकसभा सदस्य तिवारी पुल पर समारोह शुरू होने से पहले आप कार्यकर्ताओं से भिड़ गए, जिससे हालात हिंसक हो गए।

पुलिस ने हालात पर काबू पाया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन पर हुए इस हंगामे को ‘अभूतपूर्व’ करार दिया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “यह दिल्ली सरकार का कार्यक्रम है। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। क्या दिल्ली पुलिस के प्रमुख होने के नाते उप राज्यपाल शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे?”

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि ‘कुछ लोग’ नहीं चाहते कि केजरीवाल शासन के अंतर्गत सिग्नेचर ब्रिज का काम पूरा हो।

तिवारी ने ‘आप’ पर समारोह में आमंत्रित करने के बाद उन पर हमला करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “मुझे आमंत्रित करने के लिए सिसोदिया का धन्यवाद, लेकिन वे गुंडों के साथ मुझ पर हमला क्यों कर रहे हैं?”

उन्होंने कहा कि वह पुल का काम पूरा करने के लिए आप सरकार को श्रेय देते हैं।

उन्होंने मीडिया को बताया, “मैं भी इस श्रेय को साझा करना चाहता हूं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close