IANS

असम में 2 उग्रवादियों से चीन निर्मित हथियार बरामद

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने रविवार को कहा कि उसने दो उग्रवादियों से चीन निर्मित हथियारों सहित भारी मात्रा में छिपाए हुए हथियार व गोलाबारूद जब्त किए हैं। इन उग्रवादियों की असम के सिलचर जिले में स्थानीय लोगों ने निर्मम तरीके से पिटाई की।

एसएसबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्थानीय लोगों ने हरिनगर बाजार इलाके में करीब छह लोगों को देखा, जिनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। उन्होंने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा।

इसमें कहा गया कि दोनों संदिग्ध उग्रवादियों को बचाने के बाद एसएसबी टीम उन्हें सिलचर के एक अस्पताल में ले गई, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसमें कहा गया कि अन्य चार उग्रवादी भागने में कामयाब हो गए।

विज्ञप्ति में कहा गया, “तलाशी के दौरान एसएसबी व पुलिस ने संदिग्ध उग्रवादियों के कब्जे से छिपाए गए भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए गए हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close